नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद की 21 दिसंबर को होने वाली बैठक के दौरान 2022-23 सत्र के लिए सूची को अंतिम रूप दिए जाने के साथ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को अपने वार्षिक केंद्रीय अनुबंधों (Annual Central Contracts) से हटाया जा सकता है. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पदोन्नति मिल सकती है.
भविष्य के टी20 कप्तान के रूप में पेश किए जा रहे हार्दिक पंड्या को ग्रुप सी से ग्रुप बी में पदोन्नति मिलने की संभावना है. इस बैठक के एजेंडे में 12 मुद्दे सूचीबद्ध है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी.
भारतीय टीम का टी20 विश्व कप और बांग्लादेश वनडे में प्रदर्शन की समीक्षा एजेंडे का हिस्सा नहीं है, लेकिन अगर अध्यक्ष जरूरी समझे तो चर्चा के लिए गैर-सूचीबद्ध मुद्दों पर विचार किया जा सकता है.
इस बैठक में शीर्ष परिषद वी जयदेवन के लिए एकमुश्त भुगतान की भी पुष्टि करेगी. जयदेवन की तैयार की गयी प्रणाली (वीजेडी) का इस्तेमाल बारिश से प्रभावित घरेलू सीमित ओवरों के मैचों में होता है. जिसका वर्षा-नियम सूत्र एक दशक से अधिक समय से घरेलू सफेद गेंद के खेल में उपयोग किया जा रहा है.