भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चयन नहीं होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने बताया दिया अपना लक्ष्य - अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया में वापसी के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है. रहाणे ने कहा है कि फिलहाल उनके ध्यान रणजी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी पर है. साथ ही उन्होंने अपना एक बड़ा लक्ष्य भी बताया है. पढ़ें पूरी खबर....
दिल्ली : भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा हैं कि वह भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने चाहते हैं. भारतीय टीम 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. लेकिन उसमें अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं मिली है. हालांकि अजिंक्य रहाणे इससे परेशान हुए बिना भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने कहा कि 'मेरा लक्ष्य रणजी ट्रॉफी और भारत के लिएल 100 टेस्ट मैच खेलने खेलने को सुरक्षित करने का है. मेरा ध्यान मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने और प्रत्येक मैच में एक समय में एक कदम उठाने पर है'.
रहाणे ने कहा है कि मेरा लक्ष्य 100 टेस्ट मैच खेलना और रणजी ट्रॉफी में लागातार बेहतरीन प्रदर्शन करना है. यह बात उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले के बाद कही है. बता दें रहाणे रणजी के पहले मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. रहाणे के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 85 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 5077 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 49.50 है.
जिंक्या रहाणे फिलहाल मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. रहाणे भारतीय टीम के लिए 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और वह 100 टेस्ट मैच खेलने के अपने लक्ष्य को पाने के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. रहाणे ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में टेस्ट मैच खेला था उसके बाद उनको ड्रॉप कर दिया गया और अभी तक टीम में वापसी नहीं हुई है.
हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का भारतीय टीम से चैप्टर क्लोज हो चुका है. दोनों को अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. इंग्लैंड के खिलाफ इनको चुना जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पुजारा ने पिछले दिनों शतक भी लगाया था.