श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) :पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा, अजीत आगरकर और युवराज सिंह जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सप्ताहांत बिताने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. अपने प्रवास के दौरान, उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और शहर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद भी लिया.
इस दौरान जडेजा ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि कश्मीर पृथ्वी पर स्वर्ग है. मैं दुनिया भर में गोल्फ खेल रहा हूं, लेकिन इस (आरएसजीसी) कोर्स से बेहतर कोई कोर्स नहीं है'. उन्होंने आगे कहा, 'यहां के लोग इतने धन्य हैं कि यहां आने पर ही समझ में आता है. यहां बेशक प्राकृतिक सुंदरता है लेकिन यहां के लोगों ने मुझे हमेशा प्यार और गर्मजोशी दी है.'
जडेजा ने आगे कहा, 'युवराज और आगरकर यहां पहले कभी नहीं आए, लेकिन आज वे आए. और मुझे लगता है कि वे यहां खेलने के लिए हर महीने यहां चक्कर लगाएंगे. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि श्रीनगर में इतना खूबसूरत कोर्स हो सकता है, लेकिन अब उनकी आंखें खुल गई हैं.'