नई दिल्ली:अहमदाबाद और लखनऊ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) परिवार के दो नए सदस्य बन गए हैं. क्योंकि यह अब अगले सत्र से दस टीमों का मामला होगा. बोली सोमवार को दुबई के ताज होटल में हुई और यह आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप (आरपीएसजी) (लखनऊ) और सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (अहमदाबाद) हैं, जो नए मालिकों के रूप में कैश-रिच लीग में शामिल होंगे. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है दो नई आईपीएल टीमों लखनऊ और अहमदाबाद का मिलना बड़ी उपलब्धि है.
आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था, तब से लीग का कद बढ़ गया है और यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली प्रतियोगिताओं में से एक है. चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स लीग की शुरुआत से ही इसके साथ हैं. हैदराबाद फ्रेंचाइजी को पहले डेक्कन चार्जर्स नाम दिया गया था, लेकिन स्वामित्व में बदलाव के बाद इसे सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से जाना जाने लगा.
यह भी पढ़ें:Sports Ministry ने तीन खेल सुविधाओं को KISCE के रूप में परिवर्तित किया