दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs Aus : आस्ट्रेलिया से जीत के बाद भारतीय टीम ने हासिल की अभूतपूर्व उपलब्धि, इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ - वनडे में भारत शीर्ष पर पहुंचा

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट की जीत के बाद भारतीय टीम ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. ऐसा करने वाला भारत दूसरा देश बन गया है. इससे पहले साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने ऐसा किया था.

india become no1 all three format
भारतीय टीम

By ANI

Published : Sep 23, 2023, 7:50 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 8:00 AM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के 276 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इस स्कोर को 48.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है. भारतीय टीम 5 विकेट से जीत के बाद क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में नंबर एक टीम हो गई है. टी20 और टेस्ट क्रिकेट में भारत पहले ही रैंकिंग के सर्वोच्च शिखर पर था. अब उसने वनडे में भी यह मुकाम हासिल कर तीनो जगह अपना कब्जा जमा लिया है.

भारतीय टीम पहली बार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 वन रैंकिंग हासिल करने वाली दूसरी बनी है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने यह कारनामा किया था. साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में नंबर एक रैंकिंग हासिल की थी.

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारतीय टीम के आईसीसी रैंकिंग में 115 अंक हो गए हैं. सूची में दूसरे नंबर 114 अंको के साथ पाकिस्तान है. आस्ट्रेलिया इस हार के बाद 2 अंक गिरकर 111 पर पहुच गई है. अब दोनों मैचों को जीतने के बाद भी वह शीर्ष पर नहीं पहुंचे. क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया और टॉप दो टीमों के बीच के अंको का अंतर बढ़ गया है. हालांकि भारत अगर अपने बचे दोनों मैच हार जाता है तो पाकिस्तान फिर से शीर्ष पर पहुंच सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हॉल लिया. उन्होंने 10 ओवर में 5.1 की इकोनॉमी से 51 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. इसके साथ ही शमी प्लेयर ऑफ द मैच चुने भी गए. बल्लेबाजी की बात करे तो रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद, भारतीय टीम की तरफ से शुभमन गिल ने 78 और ऋतुराज गायकवाड ने 71 रनों की शानदार पारी खेली. कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 58 रन की पारी खेलकर छक्के का साथ मैच को जिताया.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 1st ODI: भारत की जीत के ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो, धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को बनाया नंबर 1
Last Updated : Sep 23, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details