नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर को दो साल के लिए ओडिशा टीम के मुख्य कोच चुना गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जाफर रश्मि परीदा की जगह लेंगे जो पिछले दो वर्ष तक इस पद पर थे. जाफर ने मार्च 2020 में संन्यास लेने के बाद उत्तराखंड टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी कार्य किया है.
ओडिशा क्रिकेट संघ के सचिव संजय बेहरा ने कहा, "सभी आयु वर्गो में क्रिकेट के डेवलप्मेंट के अलावा जाफर राज्य में कोचिंग डेवलप्मेंट प्रोग्राम का भी हिस्सा होंगे."