दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओडिशा के मुख्य कोच बने वसीम जाफर - sports news

ओडिशा क्रिकेट संघ के सचिव संजय बेहरा ने कहा, "सभी आयु वर्गो में क्रिकेट के डेवलप्मेंट के अलावा जाफर राज्य में कोचिंग डेवलप्मेंट प्रोग्राम का भी हिस्सा होंगे."

After uttrakhand wasim jaffer to coach odisha
After uttrakhand wasim jaffer to coach odisha

By

Published : Jul 15, 2021, 1:49 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर को दो साल के लिए ओडिशा टीम के मुख्य कोच चुना गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जाफर रश्मि परीदा की जगह लेंगे जो पिछले दो वर्ष तक इस पद पर थे. जाफर ने मार्च 2020 में संन्यास लेने के बाद उत्तराखंड टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी कार्य किया है.

ओडिशा क्रिकेट संघ के सचिव संजय बेहरा ने कहा, "सभी आयु वर्गो में क्रिकेट के डेवलप्मेंट के अलावा जाफर राज्य में कोचिंग डेवलप्मेंट प्रोग्राम का भी हिस्सा होंगे."

जाफर ने मुंबई और विदर्भ के लिए 186 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14609 रन बनाए हैं. उनके नाम रणजी ट्रॉफी में 156 मैच में 12038 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें- FINA ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले रूस के 2 तैराकों को निलंबित किया

भारत का घरेलू सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से 20 अक्टूबर को शुरू होगा. रणजी ट्रॉफी 16 नवंबर से 19 फरवरी 2022 तक आयोजित होगी जिसके बाद 23 फरवरी से विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details