मुंबई : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर भारत की 70 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई और कप्तान रोहित शर्मा ने बंगाल के इस तेज गेंदबाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह शानदार थे.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों की मदद से 397/4 का विशाल स्कोर बनाया और फिर शमी के 7 विकेट की मदद से न्यूजीलैंड को 327 रन पर समेट दिया और शमी ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने.
शमी ने 7/57 के असाधारण आंकड़े के साथ वापसी की और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. यह शमी की प्रतिभा ही थी कि भारत ने मैच में वापसी की, जो एक समय पिछड़ता हुआ दिख रहा था.
रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, 'मैंने यहां (वानखेड़े में) बहुत क्रिकेट खेला है, आप आराम नहीं कर सकते. आपको जितनी जल्दी हो सके काम पूरा करना होगा. हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा. मैदान पर थोड़ी लापरवाही के बावजूद हम शांत थे. ये चीजें तो होनी ही हैं, खुशी है कि हम काम पूरा कर सके'.
रोहित ने कहा, 'जब स्कोरिंग दर नौ से ऊपर है, तो आपको मौके लेने होंगे. उन्होंने हमें मौके दिए, हमने उन्हें नहीं लिया. (डेरिल) मिशेल और (केन) विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. हमें शांत रहना था. हम जानते थे कि हमें ऐसा करना होगा. हमने सब कुछ करने की कोशिश की और शमी शानदार थे'.