दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेमीफाइनल में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा बोले- शमी शानदार थे, बल्लेबाजों की भी सराहना करता हूं - क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

Rohit Sharma Post Match Presentation after Semi-Final : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की प्रशंसा की, जो वनडे मैच में 7 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. भारत ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया और रविवार को अहमदाबाद में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में पहुंच गया.

rohit sharma and mohammed shami
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 10:02 AM IST

मुंबई : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर भारत की 70 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई और कप्तान रोहित शर्मा ने बंगाल के इस तेज गेंदबाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह शानदार थे.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों की मदद से 397/4 का विशाल स्कोर बनाया और फिर शमी के 7 विकेट की मदद से न्यूजीलैंड को 327 रन पर समेट दिया और शमी ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने.

शमी ने 7/57 के असाधारण आंकड़े के साथ वापसी की और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. यह शमी की प्रतिभा ही थी कि भारत ने मैच में वापसी की, जो एक समय पिछड़ता हुआ दिख रहा था.

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, 'मैंने यहां (वानखेड़े में) बहुत क्रिकेट खेला है, आप आराम नहीं कर सकते. आपको जितनी जल्दी हो सके काम पूरा करना होगा. हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा. मैदान पर थोड़ी लापरवाही के बावजूद हम शांत थे. ये चीजें तो होनी ही हैं, खुशी है कि हम काम पूरा कर सके'.

रोहित ने कहा, 'जब स्कोरिंग दर नौ से ऊपर है, तो आपको मौके लेने होंगे. उन्होंने हमें मौके दिए, हमने उन्हें नहीं लिया. (डेरिल) मिशेल और (केन) विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. हमें शांत रहना था. हम जानते थे कि हमें ऐसा करना होगा. हमने सब कुछ करने की कोशिश की और शमी शानदार थे'.

रोहित ने भी टीम की जीत में भूमिका निभाई और उनके सलामी जोड़ीदार शुबमन गिल ने भी.

रोहित शर्मा ने कहा, 'शीर्ष पांच-छह बल्लेबाजों ने इसे गिनाया है. (श्रेयस) अय्यर ने इस टूर्नामेंट में जो किया है उससे बहुत खुश हूं'. (शुभमन) गिल, जिस तरह से उन्होंने आगे बल्लेबाजी की वह शानदार थी, दुर्भाग्य से उन्हें वापस लौटना पड़ा. (विराट)!कोहली हमेशा की तरह शानदार रहे, उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क पारी खेली और अपने मुकाम पर पहुंच गए. कुल मिलाकर, बल्लेबाजी शानदार थी'.

रोहित, जिन्होंने भारत के विशाल स्कोर की नींव रखी ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों पर दबाव था. उन्होंने कहा, 'आज (बुधवार को) मैं यह नहीं कहूंगा कि कोई दबाव नहीं था. लोग काम कर रहे थे. हम वही करना चाहते थे जो हम पहले 9 मैचों में कर रहे थे. चीजें वास्तव में अच्छी रहीं'.

बता दें कि भारत अब तक टूर्नामेंट में अजेय है और प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाने से सिर्फ एक कदम दूर है. वह अब फाइनल मुकाबला खेलने के लिए अहमदाबाद जाएगा. 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से होगा.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Nov 16, 2023, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details