लंदन:टॉम हैरिसन ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. इस बारे में मेल ऑनलाइन की एक रिपोर्ट में जानकारी दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड की पूर्व कप्तान और महिला क्रिकेट की वर्तमान प्रबंध निदेशक क्लेयर कॉनर अंतरिम आधार पर हैरिसन की जगह लेंगी. वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज हार के बाद जो रूट ने पद छोड़ दिया था, जिसके बाद ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने उन्हें कप्तान बनाया है.
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम केकेआर के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम को भी टेस्ट टीम का कोच नियुक्त किया है, जबकि सफेद गेंद के कप्तान की घोषणा भी जल्द होने की उम्मीद है.