दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शास्त्री के बाद कौन होगा Team India का नया कोच? - टीम इंडिया के नए कोच की खोज

टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा. इस बड़े सवाल का जवाब जल्दी ही मिलने वाला है. आने वाले दिनों में बीसीसीआई की व्यस्तता बढ़ने वाली है, जिसकी एक बड़ी वजह होगी टीम इंडिया के नए कोच की तलाश.

Bcci  Ravi Shastri  Team India Coach  कोच रवि शास्त्री  T 20 वर्ल्ड कप  टीम इंडिया  Sports News in Hindi  खेल समाचार  BCCI  टीम इंडिया के नए कोच की खोज
Team India Coach

By

Published : Oct 12, 2021, 12:16 PM IST

सिडनी:आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर टॉम मूडी चौथी बार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. foxsports.com.au की रिपोर्ट में कहा गया है, ऐसा समझा जाता है पूर्व विश्व कप विजेता और अब नामी कोच की निगाह भारतीय टीम के कोच पद पर टिकी हैं. जो कि टी-20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने पर खाली हो रहा है.

अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्रिकेट निदेशक के रूप में काम कर रहे 56 साल के मूडी पूर्व में भारतीय टीम का कोच बनने में दिलचस्पी दिखा चुके हैं. उन्होंने इससे पहले साल 2017 और 2019 सहित तीन बार भारतीय कोच पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन कभी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें:जर्मनी ने Football World Cup के लिए क्वॉलीफाई किया

शास्त्री का भारतीय मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल टी-20 विश्व कप तक ही है. 59 साल पूर्व क्रिकेटर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह सेवा विस्तार के लिए नहीं कहेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब नए कोच की तलाश में है.

मूडी साल 2013 से 2019 तक सनराइजर्स के मुख्य कोच रहे और इस बीच फ्रेंचाइजी ने 2016 में अपना एकमात्र खिताब भी जीता. तब मूडी के हमवतन डेविड वार्नर उसके कप्तान थे.

उनकी जगह इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस को सनराइजर्स का कोच बनाया गया था. लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया था. वह श्रीलंकाई टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें:'वर्ल्ड क्रिकेट को कंट्रोल करता है भारत'

रिपोर्ट के अनुसार, मूडी की भारतीय टीम का कोच बनने की आकांक्षा ने वार्नर को इस सत्र के शुरू में कप्तानी से हटाने और फिर उन्हें आखिर के कुछ मैचों से अंतिम एकादश से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई.

इसमें कहा गया है, ऐसा समझा जाता है कि सनराइजर्स के मालिकों का बीसीसीआई में काफी प्रभाव है और वे वार्नर को पिछले कुछ मैचों से बाहर रखने और युवाओं को मौका देने के फैसले की व्याख्या कर सकते हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है, वार्नर से भी कई अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी ने संपर्क किया है. जो इस धाकड़ बल्लेबाज को अंतिम एकादश से बाहर करने के फैसले से हैरान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details