दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कैच छूटने पर सोशल मीडिया अर्शदीप को बताने लगा खालिस्तानी, बचाव में उतरे दिग्गज

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से हारने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों का एक तबका अर्शदीप को निशाने पर ले रहा है तो वहीं, पाकिस्तान में ट्विटर पर भी अर्शदीप टॉप ट्रेंड में हैं.

arshdeepsinghh
arshdeepsinghh

By

Published : Sep 5, 2022, 11:35 AM IST

हैदराबाद:रविवार को एशिया कप 2022 T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. एक समय भारत की जीत तय दिख रही थी लेकिन पाकिस्तान ने दमदार बल्लेबाजी की. भारतीय गेंदबाजों ने अंत में वापसी की लेकिन फिर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का आसान कैच गिराकर पाकिस्तान की जीत आसान कर दी.

अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का कैच गिराया. अंत में एक गेंद रहते पाकिस्तान मुकाबला जीत गया. जीवनदान का फायदा उठाते हुए उन्होंने 8 गेंदों पर 16 रन जड़ दिए और पाकिस्तान की जीत लगभग तय कर दी. इस कैच ड्रॉप के बाद अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं. कई सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें खालिस्तानी भी बताया जा रहा है.

अर्शदीप सोशल मीडिया के निशाने पर :भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का कैच गिराया. पाकिस्तान टीम में फिनिशर की भूमिका में खेलने वाले आसिफ ने इस समय खाता भी नहीं खोला था. जीवनदान का फायदा उठाते हुए उन्होंने 8 गेंदों पर 16 रन जड़ दिए और पाकिस्तान की जीत लगभग तय कर दी. इस कैच ड्रॉप के बाद अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं. कई सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें खालिस्तानी भी बताया जा रहा है.

फैक्टचेकर मोहम्मद ज़ुबैर ने भारतीय प्रशंसकों के ट्वीट का कोलाज शेयर किया है, जिसमें अर्शदीप को काफ़ी भला-बुरा कहा गया है. अर्शदीप के बचाव में भारत के जाने-माने पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी आए. हरभजन ने ट्वीट कर कहा कि नौजवान अर्शदीप सिंह की निंदा करना बंद करें. कोई भी कैच जानबूझकर नहीं छोड़ता है. भारत के खिलाड़ियों पर हमें गर्व है. पाकिस्तान ने हमसे अच्छा खेला है. अर्श और टीम को लेकर जो घटिया बातें कही जा रही हैं, वे शर्मनाक हैं. अर्श गोल्ड हैं.

पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने अर्शदीप का बचाव करते हुए लिखा है कि पुणे टेस्ट में स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ने के बाद मैं अपने कमरे में घंटों तक शोक में डूबा रहा था. मैं उम्मीद करता हूं कि अर्शदीप ऐसा महसूस नहीं कर रहे होंगे. आज की रात वह हमारे देश में किसी से भी ज्यादा दुखी होंगे. चलिए हम उनके भारी मन को थोड़ा हल्का करें! भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अर्शदीप सिंह का बचाव किया है. कोहली ने कहा कि प्रेशर में गलती किसी से भी हो सकती है. हम सब ऐसा कर चुके हैं. बड़ा मैच था. पाकिस्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में मैंने पहला मैच खेला था और बहुत ही खराब शॉर्ट खेला था. पांच बजे तक मुझे नींद नहीं आई थी. ऐसा लगा था कि दोबारा मौका नहीं मिलेगा. ऐसा सबके साथ होता है.

सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अंशुल सक्सेना ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इसका दावा किया है. उन्होंने सबूत के तौर पर कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. नवाब नाम के पाकिस्तानी अकाउंट से लिखा गया कि गद्दर है निकालो इसे बाहिर, पाकिस्तान के पंजाब भेज दो. वहीं पाकिस्तान के पत्रकार डब्ल्यू ए खान ने लिखा- अर्शदीप साफ तौर पर पाकिस्तान द्वारा सपोर्ट किए जा रहे खालिस्तान आंदोलन का हिस्सा है.

प्रोफाइल में भी किए बदलाव : अर्शदीप सिंह 2019 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्हें पाकिस्तानियों ने विकिपीडिया पेज पर भी नहीं छोड़ा. वहां भी उन्हें खालिस्तानी टीम का हिस्सा बता दिया. यह बदलाव पाकिस्तान से किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details