दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Indore Test : टीम इंडिया की हार के बाद गावस्कर ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट - sunil gavaskar statement

तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत ने पहली पारी में 60-70 रन कम बनाए. साथ ही उन्होंने कहा कि जडेजा द्वारा फेंकी गई नो बॉल मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई.

सुनील गावस्कर और मारनस लाबुशेन
सुनील गावस्कर और मारनस लाबुशेन

By

Published : Mar 3, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 8:49 PM IST

नई दिल्ली :भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया है कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सत्र में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा द्वारा नो-बॉल पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मारनस लाबुशेन को आउट करना मैच का टर्निग पॉइंट था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में लाबुशेन शून्य पर थे, जब उन्हें जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया था, लेकिन रिप्ले में पता चला कि वह नो बॉल थी और वहां से लाबुशेन ने उस्मान ख्वाजा के साथ साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 88 रन की बढ़त मिली, जो उन्हें नौ विकेट की जीत में निर्णायक साबित हुई.

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'यदि आप पीछे मुड़कर देखते हैं, तो आप कहेंगे कि शायद इस नो बॉल के कारण भारत को मैच की कीमत चुकानी पड़ी क्योंकि उसके बाद उन्होंने (लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा) ने 96 रन की साझेदारी की, जब भारत 109 रन पर ऑलआउट हो गया. इसलिए मुझे लगता है कि यह शायद महत्वपूर्ण मोड़ था'.

पहली पारी में भारत ने 60-70 रन कम बनाए
गावस्कर ने आगे बताया कि पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनने के बाद भारत ने पहली पारी में 60-70 रन कम बनाए. आपको बता दें कि अपनी पहली पारी में भारत 109 रन पर ऑलआउट हो गया था. उन्होंने कहा, 'पिच ने पहले घंटे में ही टर्न करना शुरू कर दिया था, इसलिए यह आसान नहीं था, लेकिन फिर भी अगर हमने पहली पारी में 160-170 रन बनाए होते तो अंतर पैदा हो सकता था'.

गलत शॉट खेलकर आउट हुए भारतीय बल्लेबाज
गावस्कर ने कहा है कि, 'बल्लेबाजों ने वास्तव में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया. यदि आप भारतीय विकेटों को देखते हैं, तो आप पाएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों ने खुद ही गलत शॉट खेलकर आउट हुए. साथ-साथ पिच का खौफ भी उनके मन में था'. जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च से 13 मार्च के बीच खेला जायेगा.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - IND vs AUS 3rd Test : टीम इंडिया की हार पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने की आलोचना

Last Updated : Mar 3, 2023, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details