चिक्कमगलुरु:भारत की महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की बहन वत्सला (40) का कोविद 19 से संक्रमित होने के चलते निधन हो गया है.
कोरोना से संक्रमित होने के बाद, वत्सला का इलाज चिक्कमगलुरु के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा था लेकिन वहां उनका आज निधन हो गया.
वेदा कृष्णमूर्ति की मां चेलुवम्बा देवी (63) की भी 10 दिन पहले कोविड से संक्रमित होने के चलते मौत हो गई थी.
बेंगलुरु की इस क्रिकेटर ने ट्वीट कर मां के निधन की जानकारी दी थी. भारत के लिए 48 एकदिवसीय और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली इस महिला क्रिकेटर ने बताया कि उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
28 साल की वेदा ने ट्विटर पर लिखा, "अम्मा के निधन के बाद मुझे जो संदेश मिले हैं, मैं उनका सम्मान करती हूं. आप समझ सकते हैं कि उनके बिना मेरे परिवार के बारे में नहीं सोचा जा सकता है. आप मेरी बहन के लिए प्रार्थना करिए. मैं जांच में नेगेटिव आई हूं और चाहूंगी कि आप हमारी निजता का सम्मान करें. इस तरह की स्थिति से गुजरने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं."