दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बाबर आजम के कप्तानी छोड़ते ही हुआ नए कप्तानों का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली टीम की कमान - शाहीन अफरीदी

पीसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तानों का ऐलान कर दिया है. वाइट बॉल क्रिकेट की कमान शाहीन शाह अफरीदी को दी गई है. जबकि रेड बॉल क्रिकेट में शान मसूद टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Nov 15, 2023, 10:28 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जबरदस्त भूचाल के बाद अब पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को नए कप्तान मिल गए हैं. दरअसल गुरुवार की शाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेटों से इस्तीफा दे दिया था. उनके टेस्ट, वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने नाए कप्तानों का ऐलान कर दिया है.

बाबर आजम ने सभी प्रारूपों से पाकिस्‍तान के कप्‍तानी पद से इस्‍तीफा दे दिया है. उसके बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने नए टेस्‍ट और टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान के नाम की घोषणा की है. पीसीबी ने शान मसूद को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी सौंपी है. तो वहीं, शाहीन शाह अफरीदी को टी20 कप्तान बनाया गया है. आपको बात दें कि बाबर आजम से पहले पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

\Shan Masood

34 साल के शान मसूद ने 30 टेस्ट मैचों में 1,597 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. शान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के अंत तक कप्तान नियुक्त किया गया है. शान 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टी20 प्रारूप में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे और 12 जनवरी से न्यूजीलैंड में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए कमान संभालेंगे. 23 साल शाहीन ने 52 टी20 में 64 विकेट हासिल किए हैं. शाहीन ने एचबीएल पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की कप्तानी भी की है.

बताते चलें कि मिली जानकारी के अनुसार वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान की घोषणा जल्द ही की जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी समय से हलचल चल रही है. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम में ये बड़े बदलाव हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :कोहली ने 50वां शतक जड़कर बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details