दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट स्क्वाड का किया ऐलान

भारत के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही अफ्रीका ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट स्क्वाड की घोषणा की है. लेकिन इस स्क्वाड में सीरीज के लिए सभी प्रमुख और बड़े खिलाड़ियों के नाम नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर.....

अफ्रीकन खिलाड़ी
अफ्रीकन खिलाड़ी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 8:40 PM IST

नई दिल्ली : भारत से दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका 10 जनवरी से न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली है. अफ्रीका ने 10 जनवरी से फरवरी तक चलने वाले न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यों वाली टीम की घोषणा की है. न्यूजीलैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने जिस स्क्वाड की घोषणा की है उसमें अफ्रीका के सभी प्रमुख खिलाड़ी गायब है. हालांकि, भारत के खिलाफ सीरीज में शामिल डेविड बेडिंगहैम और कीगन पीटरसन न्यूजीलैंड में होने वाले इस दौरा का हिस्सा रहेंगे.

इस दौरे के लिए अफ्रीका ने जो टीम की घोषणा की है उसमें से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका में 'साउथ अफ्रीका 20 लीग' का आयोजन होना है और टीम के प्रमुख खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा हैं. यह लीग 10 जनवरी से की शुरू होगी. इस लीग के लिए अनुबंध होने पर सभी प्रमुख खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे से बाहर रखा गया है.

अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 27 साल के बल्लेबाज नील ब्रांड को कप्तान बनाया जो पहली बार अफ्रीका के लिए खेलेंगे. इसके साथ ही इस सीरीज में रेनार्ड वान टोंडर, रुआन डी स्वार्ट, शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, क्लाउइड फॉर्टुइन, शुआन वॉन बर्ग डेब्यू करने वाले हैं.

साउथ अफ्रीका का स्कवाड
नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, क्लाइड फॉर्टुइन, जुबैर हमजा, रुआन डी स्वार्ट, शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पॉन्गवाना, डुआन ओलिवर, डेन पेटरसन, कीगन पीटरसन, डेन पीट, रेनार्ड वान टोंडर, शॉन वॉन बर्ग, खाया जोंडो

यह भी पढ़ें : नेट पर बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर के कंधे में चोट लगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details