दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने श्रीलंका की जीत का जश्न मनाया

एशिया कप खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान को 147 रन पर ऑलआउट कर दिया.

Asia Cup 2022  Afghans celebrate Sri Lanka s win  sri lanka beat pakistan  एशिया कप 2022  अफगानों ने श्रीलंका की जीत का जश्न मनाया  श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया
Asia Cup 2022

By

Published : Sep 12, 2022, 1:27 PM IST

नई दिल्ली: श्रीलंका ने रविवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया और एशिया की चैंपियन बन गई. जीत के बाद द्वीप देश के लोग अच्छे खासे उत्साहित नजर आए. वे खिताबी जीत का जश्न मनाने सड़को में उतर गए.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170/6 का स्कोर खड़ा किया था. भानुका राजपक्षा ने 45 गेंदों में नाबाद 71 रन की शानदार पारी खेली, जबकि वनिन्दु हसरंगा ने 36 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट चटकाए. सुपर 4 स्टेज के मैच (PAK vs SL) में भी श्रीलंका ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी और फाइनल में भी उन्हें हराया है. इस पूरे टूर्नामेंट में श्रीलंका को सिर्फ एक मैच में हार मिली.

अफगानिस्तान के प्रशंसक जिन्होंने पाकिस्तान की हार का जश्न मनाया. यह वही बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम थी जिसने अफगानिस्तान को मात दी थी. खेल के शुरू होने के बाद देर रात राजधानी काबुल की सड़कों पर प्रशंसकों के उमड़ने से जश्न का माहौल बन गया. अफगानी प्रशंसकों द्वारा जश्न मनाने का वीडियो श्रीलंका में अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद अशरफ हैदरी ने ट्विटर पर शेयर किया है.

यह भी पढ़ें:Asia Cup 2022 Final: पाकिस्तान को 23 रन से हराकर श्रीलंका बना एशिया का चैंपियन

अफगानिस्तान के राजदूत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, दुनिया भर के अफगानों ने श्रीलंका की महान टीम की एशिया कप क्रिकेट चैंपियनशिप जीत का जश्न मनाया. खोस्त में यह सिर्फ एक दृश्य है. विविधता, लोकतंत्र और बहुलवाद, और असहिष्णुता और आतंकवाद के खिलाफ खेल दोस्ती का आधार हैं. 38 साल में ये छठी बार है, जब श्रीलंका की टीम चैंपियन बनी है. श्रीलंका ने इससे पहले 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में एशिया कप का खिताब जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details