ढाका:सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई के अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्तान ने शनिवार को यहां दूसरे और अंतिम ट्वेंटी20 क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ करायी.
जजई ने 45 गेंद में नाबाद 59 रन बनाये और दूसरे विकेट के लिये उस्मान गनी (47 रन) के साथ 99 रन की साझेदारी की जिससे अफगानिस्तान ने 14 गेंद रहते जीत हासिल की.
दार्विश रसूली (नाबाद नौ रन) ने बायें हाथ के स्पिनर नसुम अहमद पर डीप मिड विकेट पर छकका जड़कर मैच खत्म किया जिससे अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के नौ विकेट पर 115 रन के जवाब में दो विकेट पर 121 रन बनाये.
अफगानिस्तान ने पहला मैच 61 रन से गंवा दिया था.
ये भी पढ़ें-शांत रहकर सामान्य रूप से बल्लेबाजी की: रवींद्र जडेजा
दोनों टीमों ने मैच शुरू होने से पहले शेन वार्न और रॉड मार्श के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा.
जजई ने अपना तीसरा अर्धशतक जमाया, उन्होंने अपनी 59 रन की पारी के दौरान 45 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और पांच छक्के जमाये.
गनी को 39 और 41 रन के निजी स्कोर पर दो बार जीवनदान मिला. उन्होंने पांच चौके और एक छक्के से 48 रन बनाये.
वहीं बांग्लादेश के लिये अपना 100वां टी20 मैच खेल रहे मुश्फिकुर रहीम 30 बनाकर बांग्लादेश के लिये शीर्ष स्कोरर रहे. कप्तान महमूदुल्लाह ने 21 रन बनाये और इस दौरान इस प्रारूप में बांग्लादेश के लिये 2000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने.