काबुल :पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है. आने वाले कुछ महीने क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास हैं, क्योंकि पहले एशिया कप और उसके तुरंत बाद फैंस को वर्ल्ड कप का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा.
एशिया कप के आगाज में महज तीन दिन बाकी है. इस बीच अफगानिस्तान ने अपने 17 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. इस टीम में करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान और शराफुद्दीन अशरफ भी शामिल हैं.
जनत ने अफगानिस्तान के लिए अपना एकमात्र वनडे फरवरी 2017 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और तब से इस प्रारूप में नहीं दिखे हैं. लेकिन जनत ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेने सहित टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और इस साल अपना टेस्ट डेब्यू भी किया है.
अशरफ, जिन्होंने जनवरी-2022 से वनडे नहीं खेला है, रिजर्व स्पिनर के रूप में टीम में वापसी कर रहे हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अपने बयान में कहा, नजीबुल्लाह, जो घुटने की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला से चूक गए थे, उन्हें लाइनअप में शामिल किया गया है और उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चोट से उबर जाएंगे.