दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगान प्रशंसकों के कथित तौर पर बिना टिकट जबरन घुसने की जांच के निर्देश - टी20 विश्व कप 2021

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को हुए इस मैच के 16000 टिकट जारी किये गए थे लेकिन हजारों की संख्या में बिना टिकट के भी प्रशंसक पहुंच गए और स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश की.

Afghanistan fans invades stadium, committee to look into the matter
Afghanistan fans invades stadium, committee to look into the matter

By

Published : Oct 30, 2021, 5:04 PM IST

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच के दौरान दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर बिना टिकट घुसे अफगान समर्थकों के दुर्व्यवहार की जांच के निर्देश दिये हैं.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को हुए इस मैच के 16000 टिकट जारी किये गए थे लेकिन हजारों की संख्या में बिना टिकट के भी प्रशंसक पहुंच गए और स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने लगाई जीत की हैट्रिक

आईसीसी ने एक बयान में कहा, "दुबई पुलिस और सुरक्षा स्टाफ ने अतिरिक्त बल तैनात करके भीड़ को तितर बितर किया और हालात को संभाला. करीब सात बजे दुबईपुलिस ने सभी दरवाजे बंद करने और किसी को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दे दिये थे ताकि स्टेडियम के भीतर हालात नियंत्रण में रहें."

आईसीसी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना के दोहराव से बचने के पूरे उपाय किये जायेंगे.

इसने कहा, "आईसीसी, बीसीसीआई और ईसीबी उन प्रशंसकों से माफी चाहते हैं जो टिकट होते हुए भी भीतर नहीं आ सके. उनसे अनुरोध है कि वे टिकट प्रदाता से संपर्क करें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details