शारजाह: एशिया कप 2022 (asia cup 2022) में बुधवार को खेले गए एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को हरा दिया. आखिरी ओवर में पाकिस्तान खिलाड़ी ने लगातार दो छक्के जड़कर अफगानिस्तान (Afghanistan) से जीत छीन ली. इसके साथ-साथ इस टीम को टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया. वहीं, पाक को मिली इस जीत से भारत (India) भी एशिया कप (Asia Cup 2022) से बाहर हो गया. अब पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच फाइनल खेला जाएगा. पाकिस्तान के हाथों मिली हार से अफगानिस्तान फैंस में जबरदस्त निराशा देखी गई.
इस घटना का वीडियो वायरल हुआ
एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान को हराने के बाद पाकिस्तानी फैंस में बेहद खुशी नजर आई वहीं, अफगानिस्तानी फैंस इस खुशी को बर्दाशत नहीं कर पाए और भड़क गए. शाहजाह के स्टेडियम में ही अफगानिस्तानी फैंस ने आपा खोते हुए कुर्सियां तोड़ना और उखाड़ना शुरू कर दिया. नाराजगी इतनी थी इन लोगों ने कुर्सियां उखाड़कर खुश हो रहे पाकिस्तानी फैंस पर फेंकना शुरू कर दिया. यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.