नई दिल्ली :अफगानिस्तान ने 24 मार्च को पाकिस्तान को पहली बार टी20 मैच में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद लग रहा था कि राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने का मादा रखती है. अफगानिस्तान टीम ने ये सच कर दिखाया. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कांटे के मुकाबले में सात विकेट करारी हार का स्वाद चखाया.
तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज रात 9:30 बजे खेला जाएगा. अफगानिस्तान के पास अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है. दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने छह विकेट खोकर 130 रन बनाए थे. इमाद वसीम ने 57 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली. कप्तान शादाब खान 32 रन बनाकर रन आउट हुए. अबदुल्लाह शफीक और सईम अयुब कुछ खास प्रदर्शन नहींकर पाये, दोनों बिना खाता खोले आउट हुए.