दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AFG vs PAK World Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे इब्राहिम जादरान के एक मैसेज से मचा बवाल - AFG vs PAK

पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अफगानिस्तान को मिली ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के एक मैसेज से बवाल मच गया है. आप भी जानिए आखिर क्या है वो विवादित मैसेज?

ibrahim zadran
इब्राहिम जादरान

By IANS

Published : Oct 24, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 11:00 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत मिली. यह बात पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके फैंस को हजम भी नहीं हुई थी. इसी बीच पाक के खिलाफ मैच विनिंग 87 रन बनाने वाले अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने एक ऐसा मैसेज शेयर किया, जिससे पड़ोसी मुल्क में बवाल मच गया है.

इब्राहिम जादरान ने सोमवार रात को पाकिस्तान के खिलाफ अफगान टीम को बड़ी जीत दिलाई, उन्होंने नाबाद 87 रन बनाए. उन्होंने विश्व कप 2023 के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक की कहानी लिखी. लेकिन, पाकिस्तान पर उनका दिया एक बयान काफी वायरल हो रहा है.

मैन ऑफ द मैच इब्राहिम जादरान ने कहा, 'ये ट्रॉफी उन लोगों को समर्पित, जिन्हें पाकिस्तान से वापस अफगानिस्तान भेजा गया'.

जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा किया था तब कई अफगानी देश छोड़ के दूसरे मुल्क चले गए थे. जो अफगानी अपनी जान बचाकर पाकिस्तान में शरण लेने पहुंचे थे, उन्हें अब वहां की सरकार वापस भेज रही है. सोशल मीडिया पर लोग इब्राहिम जादरान के इस बयान को 'पाकिस्तान पर बम गिराने' जैसा बता रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने अफगानिस्तान को बुरी तरह ट्रोल किया.

पाकिस्तान ने कुछ दिनों पहले ही 3 हजार से ज्यादा अफगानिस्तानी शरणार्थियों को देश से बाहर निकाल दिया था. अभी तक कुल 50 हजार से ज्यादा अफगान नागरिकों को पाकिस्तान वापस भेज चुका है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले ने परिवारों की 17 लाख से अधिक आबादी, युवा लड़कियों और बच्चों का जीवन खतरे में डाल दिया है क्योंकि वे उस देश में वापस जाने के लिए मजबूर हैं, जहां से वे भागे थे.

पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी और 1 नवंबर के बाद सभी अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी और उन्हें अफगान तालिबान शासन को सौंप देगी.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Oct 24, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details