लंदन: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आदिल राशिद को मक्का की हज यात्रा करने की अनुमति दे दी है जिससे यह लेग स्पिनर अगले महीने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाएगा. राशिद शनिवार को सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे जिसका मतलब है कि वह यॉर्कशर की तरफ से टी-20 ब्लास्ट के अंतिम चरण के मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे.
राशिद ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, मैं पिछले कुछ समय से हज यात्रा पर जाना चाहता था लेकिन उचित समय नहीं मिल रहा था. इस साल मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है जो मुझे करना था, कुछ ऐसा जो मैं करना भी चाहता था. उन्होंने कहा, मैंने इस बारे में ईसीबी और यॉर्कशर से बात की और वे मेरी बात को समझ गए. उन्होंने कहा कि आपको ऐसा (हज यात्रा) करना चाहिए. मैं कुछ सप्ताह तक वहां रहूंगा.