नई दिल्ली : विश्व कप 2023 की तैयारियां जोरों पर है. उससे ठीक पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलने वाली हैं. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 22 सितंबबर को खेला जाएगा. वहीं, भारत अपना विश्व कप का पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को खेलेगी. इससे पहले टीम इंडिया की नई जर्सी को लॉन्च कर दिया गया है. विश्व कप से पहले भारतीय टीम की आधिकारिक किट स्पोंसर कंपनी एडिडास ने नई जर्सी को लॉन्च कर दिया है.
इसका वीडियो एडिडास ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर हेशटेग 3 का ड्रीम के साथ जारी किया. उसके बाद बीसीसीआई ने भी इस वीड़ियो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर '3 का ड्रीम अपना इंपोसिबल नहीं ये सपना' के साथ जारी किया. जारी किए गए वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के साथ कईं खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इस वीडियों में 3 का ड्रीम गाने को मशहूर गायक 'रफ्तार' द्वारा गाया गया है. बता दें कि भारत 1983 और 2011 का विश्वकप जीत चुका है अब भारतीय टीम और प्रशंसको का सपना है कि वह तीसरे विश्वकप के सपने को साकार बनाए.