चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले तीसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को हराकर 2-1 श्रृंखला अपने नाम कर ली है. इस मैच के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज एडम जंपा ने चेन्नई की पिच पर एक रिकॉर्ड बनाया, जो विदेशी गेंदबाजों को कम नसीब होता है. स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार कही जाने वाली पिच पर पिछले 20 सालों में प्लेयर ऑप द मैच का खिताब जीतने वाले वह दूसरे स्पिन गेंदबाज बने हैं. एकदिवसीय मैचों में इस पिच पर इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के इस विदेशी गेंदबाज ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का करिश्मा दिखाया है.
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर पिछले दो दशकों में केवल दो विदेशी स्पिन गेंदबाजों ने अपने दम पर विरोधी टीम के छक्के छुड़ाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलायी है और प्लयेर ऑफ द मैच का खिताब जीता है.
एकदिवसीय मैचों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो इससे पहले इंग्लैंड के जेम्स ट्रेडवेल (James Tredwell) ने साल 2011 में खेले गए विश्व कप के मैच के दौरान यह कारनामा कर दिखाया था. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाया था. इस मैच में जेम्स ट्रेडवेल ने 10 ओवरों की गेंदबाजी में 2 मेडन ओवर रखते हुए 48 रन खर्च करके 4 विकेट हासिल किए थे.