नई दिल्ली : पाकिस्तान और श्रीलंका में 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप का अंतिम कार्यक्रम इस सप्ताह घोषित होने की संभावना है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, 'शनिवार, 15 जुलाई को एशिया कप 2023 के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने, साजो-सामान और संगठनात्मक व्यवस्था और विपणन अभियानों के संबंध में पीसीबी और एसीसी अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई. अंतिम कार्यक्रम की घोषणा इस सप्ताह होने की संभावना है'.
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा 15 जून को दिए गए बयान के अनुसार, एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा. चार मैच पाकिस्तान में और बाकी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.
एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के विजेता भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल कुल 13 एकदिवसीय मैचों में भिड़ेंगे. इसे 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.