कोलंबो (श्रीलंका) : भारत ए और नेपाल के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप 2023 के 8वें मैच में भारत ए ने नेपाल को 9 विकेट से रौंद दिया. भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले भारत ने यूएई ए को 8 विकेट से रौंदा था. इस मैच में नेपाल ने भारत को 168 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 22.1 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर 172 रन बनाकर हासिल कर लिया. भारत के लिए दोनों ओपनर स्टार ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन 58 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत ने ऐसे जीता मैच
मैच में टॉस जीतकर नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसे भारत के स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने मैच की दूसरी गेंद पर ही विकेट लेकर गलत साबित कर दिया. मैच में नेपाल की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 37 रन के स्कोर तक उसकी आधी टीम पवैलियन लौट चुकी थी. इसके बाद नेपाल के कप्तान पौडेल (65) ने सोमपाल कामी (14) और गुलशन झा (38) के साथ साझेदारी कर कुछ हद तक नेपाल की पारी को संभाला. लेकिन पौडेल के आउट होने बाद नेपाल की टीम 22.1 ओवर में महज 167 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर निशांत सिंधु ने सबसे ज्यादा 4, राजवर्धन हंगरगेकर ने 3, हर्षित राणा ने 2 और मानव सुथार ने 1 विकेट हासिल किया.