दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs PAK Reserve Day : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के लिए रखा गया रिजर्व डे, बारिश के खलल डालने पर 11 सितम्बर को पूरा होगा मैच - asia cricket council

10 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला एशिया कप 2023 सुपर-4 मैच बारिश के कारण रद्द नहीं होगा. एसीसी ने इस महामुकाबले के लिए 11 सितम्बर को रिजर्व डे रखने का फैसला किया है.

IND vs PAK super 4 Asia Cup 2023 Reserve Day
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 रिजर्व डे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 7:48 PM IST

कोलंबो : एशिया कप 2023 में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीम महामुकाबले के लिए तैयार हैं. रविवार, 10 सितम्बर को दोनों टीमों के बीच सुपर-4 चरण का मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में आखिरी बार 2 सितम्बर को दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलने उतरी थी. लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था. अब रविवार को दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मैच के लिए एसीसी ने रिज़र्व डे रखने का फैसला किया है.

11 सितम्बर को रखा रिज़र्व डे
भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस को इस बार पूरा मैच देखने को मिलेगा. आखिरी बार की तरह मैच बारिश से रद्द नहीं होगा. एशियाई क्रिकेट संघ (एसीसी) ने रविवार, 10 सितम्बर को कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले एशिया कप सुपर चार मैच के लिए 11 सितम्बर को रिजर्व डे के रूप में रखा है. इसका मतलब यह है कि अगर खराब मौसम के कारण 10 सितम्बर को मैच को रोका भी जाता है तो फिर 11 सितंबर को मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर उसे रोका गया था.

किसी और सुपर-4 मैच के लिए रिजर्व डे नहीं
एसीसी ने भारत-पाकिस्तान मैच को छोड़कर किसी अन्य सुपर-4 मैच के लिए रिजर्व डे की घोषणा नहीं की है. इसका मतलब है कि किसी अन्य मैच को बारिश के कारण रद्द किया जा सकता है. हालांकि, 17 सितंबर को खेले जाने वाले एशिया कप के फाइनल के लिए पहले से ही रिज़र्व डे की व्यवस्था की गई है.

भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश डालेगी खलल
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितम्बर को खेले जाने वाले मैच में बारिश एक बार फिर से बाधा डाल सकती है. रविवार को कोलंबो में मैच के समय दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे के बीच बारिश की आशंका जताई जा रही है. एक्यूवेदर के अनुसार रविवार दोपहर 2 बजे से कोलंबो में भारी बारिश का अनुमान हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Sep 8, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details