कोलंबो : एशिया कप 2023 में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीम महामुकाबले के लिए तैयार हैं. रविवार, 10 सितम्बर को दोनों टीमों के बीच सुपर-4 चरण का मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में आखिरी बार 2 सितम्बर को दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलने उतरी थी. लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था. अब रविवार को दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मैच के लिए एसीसी ने रिज़र्व डे रखने का फैसला किया है.
11 सितम्बर को रखा रिज़र्व डे
भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस को इस बार पूरा मैच देखने को मिलेगा. आखिरी बार की तरह मैच बारिश से रद्द नहीं होगा. एशियाई क्रिकेट संघ (एसीसी) ने रविवार, 10 सितम्बर को कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले एशिया कप सुपर चार मैच के लिए 11 सितम्बर को रिजर्व डे के रूप में रखा है. इसका मतलब यह है कि अगर खराब मौसम के कारण 10 सितम्बर को मैच को रोका भी जाता है तो फिर 11 सितंबर को मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर उसे रोका गया था.