सिडनी:ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के प्रमुख टॉड ग्रीनबर्ग ने मंगलवार को कहा है कि पाकिस्तान दौरे के लिए एक या दो खिलाड़ी सहज नहीं होंगे और यह ठीक है. हमें इसका सम्मान करना चाहिए.
बता दें, ऑस्ट्रेलिया को कराची के नेशनल स्टेडियम में 3 मार्च से पहले टेस्ट के साथ पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है.
यह भी पढ़ें:IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास
ग्रीनबर्ग ने मंगलवार को सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड से कहा, एक या दो खिलाड़ी हो सकते हैं, जो हमारे (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और एसीए) सर्वोत्तम सलाह के बावजूद सहज नहीं होंगे और यह ठीक है. हमें इसका सम्मान करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें:NZ vs BAN: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त
साल 1998 के बाद से यह ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान का यह पहला दौरा होगा. जब मार्क टेलर की अगुवाई वाली टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी. एसीए के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रीनबर्ग ने यह भी कहा कि अगर सुरक्षा टीम सीरीज को आगे बढ़ाने की अनुमति देती है तो वह दल में शामिल होना चाहेंगे.