दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T10 league : सुरेश रैना खेलेंगे टी10 लीग, डेक्कन ग्लैडिएटर्स से हुआ कॉन्ट्रेक्ट - डेक्कन ग्लैडिएटर्स

सुरेश रैना (Suresh Raina) के फैन के लिए अच्छी खबर है क्योंकि वो फिर से बल्ला थामे दिखेंगे. रैना 23 नवंबर से शुरू हो रही टी10 लीग सीजन 6 में खेलेंगे. लीग में आठ टीमें खेलेंगी और 12 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 33 मैच होंगे.

Suresh Raina
सुरेश रैना

By

Published : Nov 2, 2022, 1:13 PM IST

नई दिल्ली: सुरेश रैना (Suresh Raina) अबू धाबी (Abudhabi) टी10 लीग 2022 (T10 League 2022) से क्रिकेट में फिर वापसी कर रहे हैं. वो डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम में खेलेंगे जो 2021 की चैंपियन है. टी10 लीग का यह उनका पहला सीजन है. वो आंद्रे रसेल, तस्कीन अहमद, जोश लिटिल और डेविड विसे के साथ खेलेंगे. रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. उनका बीसीसीआई से भी कोई अनुबंध नहीं है और इसलिए वह विदेशी लीग में खेल सकते हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और डोमेस्टिक क्रिकेट से 6 सितंबर को रिटायरमेंट ले लिया था.

गुजरात लायंस के कप्तान रहे रैना

रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले हैं और 2016-2017 में गुजरात लायंस की कप्तानी भी की. उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सीएसके फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उन्होंने 1,605 रन बनाए हैं. रैना 2011 में विश्व कप विजेता भारतीय टीम में थे.

रैना का वनडे करियर

सुरेश रैना 50 ओवर के प्रारूप में 226 मैचों में 35.31 की औसत से 5,615 रन बनाए हैं. वनडे में पांच शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं. 18 टेस्ट और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

सुरेश रैना ने टी10 लीग से जुड़ने पर कहा, 'मैं डेक्कन ग्लैडिएटर्स में शामिल होने से बेहद उत्साहित हूं. उम्मीद है कि हम इस साल खिताब को बरकरार रखने में सक्षम होंगे. अबू धाबी टी10 के सीओओ राजीव खन्ना ने कहा, 'सुरेश रैना को अबू धाबी टी10 के लिए रोस्टर में शामिल करना शानदार खबर है.'

इसे भी पढ़ें- टी20 विश्व कप : भारत-बांग्लादेश मैच पर बारिश का खतरा

उनकी उपस्थिति निश्चित रूप से अबू धाबी टी10 के सीजन 6 के साथ अधिक प्रशंसकों को आकर्षित करेगी.' अबू धाबी टी10 का छठा सीजन 23 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. ग्लेडियेटर्स पहला मैच टीम अबू धाबी के साथ पहले दिन ही खेलेगी.

(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details