नई दिल्ली: सुरेश रैना (Suresh Raina) अबू धाबी (Abudhabi) टी10 लीग 2022 (T10 League 2022) से क्रिकेट में फिर वापसी कर रहे हैं. वो डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम में खेलेंगे जो 2021 की चैंपियन है. टी10 लीग का यह उनका पहला सीजन है. वो आंद्रे रसेल, तस्कीन अहमद, जोश लिटिल और डेविड विसे के साथ खेलेंगे. रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. उनका बीसीसीआई से भी कोई अनुबंध नहीं है और इसलिए वह विदेशी लीग में खेल सकते हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और डोमेस्टिक क्रिकेट से 6 सितंबर को रिटायरमेंट ले लिया था.
गुजरात लायंस के कप्तान रहे रैना
रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले हैं और 2016-2017 में गुजरात लायंस की कप्तानी भी की. उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सीएसके फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उन्होंने 1,605 रन बनाए हैं. रैना 2011 में विश्व कप विजेता भारतीय टीम में थे.
रैना का वनडे करियर