दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Mohammad Siraj Imotional : एबी डिविलियर्स ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ, तेज गेंदबाज ने शेयर किया भावुक करने वाला पोस्ट - mohemmed siraj icc ranking

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हाल ही में सोशल मीडिया पर छाए हुए थे, मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने भी यूटयूब चैनल पर मोहम्मद सिराज की तारीफ की है. इसके बाद सिराज ने सोशल मीड़िया पर एक भावुक पोस्ट भी डाला है.

mohammad siraj emotional post
मोहम्मद सिराज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 4:50 PM IST

नई दिल्ली : मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए थे. भारटीय टीम ने उस मैच में मोहम्मद सिराज की 6 विकेट की बदौलत 15 ओवर में 50 रन के स्कोर पर श्रीलंका को आउट कर मात्र 6 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया था. इसके साथ ही भारत आठवी बार एशिया कप की चैंपियन बन गया. मोहम्मद सिराज के बारे में एबी डिवीलियर्स ने अपने नाम वाले यूटयूब पेज 'एबी डिविलियर्स 360' पर एक वीड़ियो में कहा कि

सिराज अविश्वसनीय हैं उनके बारे में सबसे खास बात कभी न हार मानने वाला रवैया है जो आपके सामने है, और यह एक तेज गेंदबाज के लिए सबसे बेहतरीन गुण है

हाल ही में वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में सिराज शीर्ष पर पहुंच गए हैं. फिलहाल, वह 694 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज है.उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं जिनके 678 अंक हैं. सिराज एशिया कप शुरु होने से पहले आईसीसी रैंकिंग में 9वें स्ठान पर थे.

किया भावुक करने वाला पोस्ट
मोहम्मद सिराज के आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक बनने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक भावुक करने वाला पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट डालते हुए लिखा मिस यू पापा. साथ ही उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट किया, उस फोटो में वह अपने माता और पिता के साथ है. सिराज के पिता ने उनके सिर पर हाथ रखा हुआ है, इस पोस्ट में सिराज ने रोने वाला इमोजी भी लगाया है. बता दें कि सिराज के पिता का फरवरी 2020 में फेफडों की बिमारी के चलते निधन हो गया था. और सिराज उनके अंतिम संस्कार में शामिल नही हो पाए थे क्योंकि भारतीय टीम 14 दिन के क्वारंटीन पीरियड में थी.

पडा मियां मैजिक नाम
मोहम्मद सिराज के दमदार प्रदर्शन के बाद लोग मियां मैजिक नाम से खूब पोस्ट लगा रहे है. अपने निक नाम 'मियां मैजिक' के बारे में खुद सिराज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें ये नाम एबी डिविलियर्स ने ही दिया था. जब शुरु में सिराज टीम में आए तो लोग उनको मियां नाम से बुलाते थे. अच्छे प्रदर्शन के बाद डिविलियर्स ने उनको मियां मैजिक कहा था. बता दें कि सिराज और एबीडिविलियर्स आईपीएल में बेंगलुरु के लिए एक साथ खेलते थे. श्रीलंका के खिलाफ विकेट चटकाने के बाद लोगों ने मियां मैजिक के नाम से खूब स्टेटस लगाए थे.

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : विश्व कप में ओस और टॉस की भूमिका के लिए ICC का खास प्लान, जानिए क्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details