जोहानिसबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और एबी डिविलियर्स तथा ग्रीम स्मिथ जैसे पूर्व खिलाड़ियों को सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण आयोग ने खिलाड़ियों के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रसित आचरण का दोषी बताया है. इस घटनाक्रम से देश के क्रिकेट में नया तूफान आने की आशंका है.
आयोग के प्रमुख डुमिसा एन ने 235 पन्नों की अंतिम रिपोर्ट में सीएसए प्रशासन, पूर्व कप्तान और मौजूदा निदेशक ग्रीम स्मिथ, मौजूदा मुख्य कोच मार्क बाउचर और पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को अश्वेत खिलाड़ियों के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रसित आचरण का दोषी बताया है.
दक्षिण अफ्रीका के चहेते क्रिकेटरों में शामिल डिविलियर्स ने इन आरोपों का खंडन किया है.
ये भी पढ़ें- The Ashes: जानिए इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया Test Series को क्यों कहते हैं एशेज?