दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20 World Cup 2024: आकाश चोपड़ा ने की रिंकू सिंह को टी20 विश्व कप 2024 की टीम में शामिल करने की सिफारिश - भारतीय क्रिकेट टीम

आकाश चोपड़ा अक्सर कोई ना कोई बयान देकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उन्होंने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिसके बाद वो चर्चाओं में आ गए हैं. उन्होंने बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की बात कही है.

Rinku Singh
रिंकु सिंह

By IANS

Published : Oct 16, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 5:23 PM IST

नई दिल्ली :नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज रिंकू सिंह को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की बात कही है. आईपीएल 2023 के दौरान गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल के एक ओवर में पांच छक्के लगाने के बाद रिंकू सुर्खियों में आ गए थे. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 14 मैचों में 474 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था.

उन्होंने कई सीज़न तक घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद रिंकू को अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला में पहली बार टीम इंडिया में बुलाया गया. उनके टीम इंडिया के लिए किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद में उन्हें एशियाई खेलों के लिए टीम में नामित किया गया. रिंकू ने एसियाई खेलों में भी अपनी विस्फोटक खेल का परिचय दिया. जियो सिनेमा के शो 'आकाशवाणी' में बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने पांच खिलाड़ियों को चुना जिनके प्रदर्शन पर वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान बारीकी से नज़र रखेंगे और रिंकू का नाम सूची में शीर्ष पर था.

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, 'हर किसी ने रिंकू सिंह को खेलते हुए देखा है और सब जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं. मैं उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा बनते देखना चाहता हूं. उन्होंने एशियाई खेलों में अच्छी पारी खेली थी. उससे पहले उन्होंने यूपी टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसलिए, उन्हें मौका मिलना चाहिए'.

रिंकू को अगर 2024 टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह दी जाती है तो वो टीम के लिए काफी अहम बल्लेबाजी साबित होंगे. रिंकू टीम इंडिया में सुरैश रैना और युवराज सिंह के बाहर होने के बाद नंबर 6 और 7 पर एक बाएं हाथ के फिनिशर बल्लेबाजी की कमी पूरी कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व कप में किया है कमाल, जानें रोहित और सचिन के बाद कौन है इस लिस्ट में शुमार
Last Updated : Oct 16, 2023, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details