दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के चयन पर उठाए सवाल, ईशान और अय्यर को लेकर बोली बड़ी बात - Shreyas Iyer

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का चयन रविवार को किया गया. इस चयन के बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया. इस पर अब आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं.

Aakash Chopra, Ishan Kishan and Shreyas Iyer
आकाश चोपड़ा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 2:39 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 4:23 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए घोषित की गई टीम इंडिया के सलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. आकाश चोपड़ा की मानें तो टीम सही नहीं है इसलिए उन्होंने सवाल उठाए हैं. उन्होंने टीम में ईशान किशन के न होने पर चयनकर्ताओं से सवाल किया है. दरअसल रविवार को अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ. इस टीम से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर कर दिया गया है. उनके बाहर होने की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी.

आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि,'अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए उप-कप्तान के रूप में सामने लाया गया था, वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम का हिस्सा थे. अब अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली. दुबे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर टीम में थे और उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं चुना गया. अब अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी भी वापसी हो गई. इसके अलावा, ईशान किशन कहां है? उनकी उपलब्धता पर कोई खबर क्यों नहीं दी गई है'.

इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 फॉर्मेट में वापसी को लेकर भी बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि, 'रोहित टी20 टीम में आए और आप कोहली को टीम में न लाएं ऐसा हो ही नहीं सकता है. या तो दोनों टीम में रहेंगे या दोनों टीम में नहीं रहेंगे'. अब टीम टी20 विश्व कप 2024 की ओर देख रही है. इसी के चलते इन दोनों क्रिकेटर्स की टीम में वापसी हुई है और ईशान किशन को इसी के चलते टीम से बाहर होना पड़ा है.

ये खबर भी पढें:रणजी ट्रॉफी 2024! झारखंड के खिलाफ जमकर गरजा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शतक ठोक दिए वापसी के संकेत
Last Updated : Jan 8, 2024, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details