नई दिल्ली:भारत और अफगानिस्तान बीच रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरे मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने लगभग 14 महीनों बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी की. इस मैच में उन्होंने आते ही अपने आक्रमक तैवर दिखाए और कुछ तूफानी शॉट्स भी लगाए. विराट ने 16 गेंदों में 5 चौकों के साथ 29 रनों की छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी खेली. इस मैच अफगानिस्तान ने 172 रन बनाए और भारत ने 15.4 ओवर में 173 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया.
Watch: विराट के क्रेजी फैन ने कीं सारी हदें पार, रेलिंग कूदकर छुए पैर और फिर लगा गले - IND vs AFG
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. इंदौर में उनके एक क्रेजी फैन ने मैदान के बीचों-बीच आकर उनसे मुलाकात की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Published : Jan 15, 2024, 11:21 AM IST
|Updated : Jan 15, 2024, 12:54 PM IST
रेलिंग कूदकर विराट से मिला फैन
विराट कोहली के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. उनकी लोकप्रियता फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. इसका ताजा नमूना अब इंदौर में देखा गया, जब मैच के दौरान होलकर स्टेडियम की रेलिंग को कूदकर एक क्रेजी फैन विराट से मिलने के लिए बाउंड्री लाइन पर आ गया. ये फैन तेजी से भागता हुआ विराट कोहली के करीब आया और उनके सबसे पहले पैर छुए. इसके बाद फैन को कोहली ने गले लगाया. इतने मैं मैदान पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने कोहली के फैन को पकड़ कर मैदान से बाहर कर दिया. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विराट कोहली के कुछ फैंस इस घटना को दीवानगी के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ फैंस इसे सुरक्षा में हुई चूक बता रहे हैं. बता दें कि ये पूरी घटना अफगानिस्तान की पारी के 18वें ओवर के दौरान हुई जब कोहली चौके रोकने के लिए बाउंड़ी लाइन पर तैनात थे. कोहली के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. अक्सर उनके फैंस उनसे मिलने के लिए ऐसे ही मैदान में सुरक्षा घेरा तोड़ आ जाते हैं. ये घटनाएं अपने आप में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है.