हैदराबाद :विश्व कप 2023 में मंगलवार देर रात जब पाकिस्तान ने राजीव गांधी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की तो पाकिस्तान रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुए क्रिकेट विश्व कप 2023 में अब तक 8 मैच हो चुके हैं. बल्लेबाजी के कुछ प्रमुख रिकॉर्ड पहले ही टूट चुके हैं तो वहीं कुछ रिकॉर्ड बने भी हैं. कल मंगलवार को भी कई रिकॉर्ड बने हैं
Cricket world cup 2023 में अब तक बन चुके हैं ये 7 रिकॉर्ड, आप भी जानिए - विश्व कप 2023 के 7 रिकॉर्ड
विश्व कप 2023 में रिकॉर्ड बनने और टूटने का क्रम बना हुआ है. जहां पिछले कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं तो वहीं, नए बन भी रहे हैं. विश्व कप 2023 के छठे दिन तक 7 रिकॉर्ड बन गए हैं जानिए कौन से हैं ये 7 रिकॉर्ड
विश्व कप 2023 के रिकॉर्ड
Published : Oct 11, 2023, 6:59 PM IST
विश्व कप 2023 में अब तक के रिकॉर्ड
- दक्षिण अफ्रीका ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 428 रन बनाए. यह विश्व कप के इतिहास में अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर है.
- दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम ने विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने लीग मैच में अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की और केवल 49 गेंदों में अपना शतक बनाया.
- दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच में विश्व कप के एक मैच में सर्वाधिक रन बने. इस मैच में दोनों पारियों में 754 रन बना जो एक रिकॉर्ड बन गया. इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने जीता था.
- मंगलवार को पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट को सफलतापूर्वक चेज किया. मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक के शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में 345 रन के लक्ष्य का पीछा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम था जब उन्होंने 2011 विश्व कप में बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ 328 रनों का पीछा किया था.
- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच में विश्व कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जहां दोनों टीमों की ओर से चार शतक लगे हैं, जहां श्रीलंका के कुसल मेंडिस और एस सदीरा समाराविक्रमा ने शतक लगाए, वहीं पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने शतक जमाकर बदला लिया. दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका के मैच में इससे पहले पहली बार एक टीम की ओर से तीन शतक दर्ज किए गए थे, जिसमें क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन और एडेन मार्करम ने शतक लगाए थे.
- राजीव गांधी स्टेडियम में मंगलवार रात मोहम्मद रिजवान का नाबाद 131 रन वनडे में किसी पाकिस्तानी विकेटकीपर का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने कामरान अकमल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2005 में ब्रिसबेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रन बनाए थे.
- पाकिस्तान ने अब तक विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सभी आठ मैच जीते हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
क्रिकेट के प्रशंसकों को उम्मीद है कि मौजूदा क्रिकेट विश्व कप के दौरान और भी रिकॉर्ड टूटेंगे.