क्या आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय मूल के कई खिलाड़ी दूसरे देशों के साथ खेल रहे हैं और मौका मिलेगा तो वह भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ भी अपना जौहर दिखाएंगे. इस विश्वकप में एक दो नहीं 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो दूसरे देशों से क्रिकेट खेल रहे हैं. उनका जन्म तो भारत में हुआ है, लेकिन यहां की टीम में मौका ना मिलने की वजह से उन्होंने दूसरे देशों की ओर रुख किया है और वहां की टीम में अपना जलवा बिखेर रहे हैं.
ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड की टीम में
लुधियाना में जन्मे ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड के क्रिकेट टीम के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. उनका पूरा नाम इन्द्रबीर सिंह ईश सोढ़ी है. इन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 2013 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी. ये अपनी टीम के मुख्य रूप से स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालते हैं.
सीपी रिजवान संयुक्त अरब अमीरात की टीम में
केरल के सीपी रिजवान संयुक्त अरब अमीरात की टीम में अपना जोर दिखा रहे हैं. सीपी रिजवान एशिया कप क्वॉलिफायर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्रिकेट टीम के नवनियुक्त टी20 कप्तान चुने गए हैं. यह उत्तरी केरल के जीवंत समुद्री तटीय शहर थालास्सेरी से ताल्लुक रखते हैं. यह शहर थ्री सीएस का पर्याय है, ‘क्रिकेट, केक और सर्कस’ क्योंकि यह तीनों प्रसिद्ध हैं. लगभग सभी भारतीय सर्कस थालास्सेर से आते हैं, यहां सबसे प्रसिद्ध बेकरी थालास्सेरी से बाहर स्थित है. सी.पी. रिजवान ने इंजीनियरिंग में प्रशिक्षण लिया है, वे अब दुबई में रहते हैं. दुबई जाने से पहले वह केरल में राज्य स्तरीय खिलाड़ी थे. उन्होंने संजू सैमसन के साथ केरल टीम की ओर से साउथ अफ्रीका का दौरा भी किया था.
चिराग सूरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम में
इसके अलावा नई दिल्ली में जन्मे चिराग सूरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम में हैं. चिराग सूरी, रिप्टन स्कूल, दुबई, यूएई में स्कूल जाते थे, जहां उन्होंने अपने खेल को निखारा. उन्होंने 2014 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप खेला था. वह 2017 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में छह एसोसिएट्स क्रिकेटरों में से एक थे. फरवरी 2017 में, उन्हें गुजरात लायंस टीम ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए 10 लाख में खरीदा था.
सिमी सिंह आयरलैंड की टीम में
तो वहीं पंजाब के बथलाना के सिमी सिंह आयरलैंड की टीम में खेल रहे हैं. सिमी सिंह आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के रूप में दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते है और टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हैं. इन्होंने 14 मई 2017 को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलकर अपने कैरियर का आगाज किया था. जबकि पहला टी20 मैच नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 12 जून 2018 को खेला था.