नई दिल्ली:पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. हालांकि, युवराज की कुछ पारियां अभी भी फैंसस की यादों में ताजा हैं. उनमें सबसे ऊपर उनके छह छक्के हैं, जो उन्होंने एक ही ओवर में लगाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी. उनकी इस पारी को आज 15 साल पूरे हो गए हैं. वहीं युवराज सिंह ने उस दिन को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहें हैं. वीडियो में युवराज सिंह अपने बेटे के साथ टीवी पर उस छह चक्के वाले मैच का आनंद ले रहे हैं.
इस मैच के बाद ही युवराज सिंह को सिक्सर किंग का नाम मिला था. मौका था वर्ल्ड टी-20 का. 2007 टी20 विश्व कप के एक मैच में युवराज और इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच बहस हो गई थी. इसके बाद युवी उत्तेजित नजर आ रहे थे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग-गंभीर ने शानदार शुरुआत की. स्कोर जब 155 रन था तब रॉबिन उथप्पा के रूप में टीम का तीसरा झटका लगा. यह लगातार तीन ओवर में भारत को मिला तीसरा झटका था. अब क्रीज पर धोनी और युवराज दो नए बल्लेबाज थे.