दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India Tour Of West Indies : भारत की टेस्ट टीम में 5 तेज गेंदबाज शामिल, जानिए किसे मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका - indian cricket team

वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई द्वारा घोषित 16 सदस्यीय भारतीय टीम में 5 तेज गेंदबाजों को चुना गया है. इस खबर के माध्यम से जानिए आखिर किन तेज गेंदबाजों की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने की संभावना है.

jaydev unadkat, navdeep saini and mukesh kumar
जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार

By

Published : Jun 24, 2023, 4:25 PM IST

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का घोषणा कर दी है. भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी. जहां उसे 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. इस दौरे पर सबसे पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जो 12 जुलाई से शुरू होगी. बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें 5 तेज गेंदबाजों को चुना गया है. इस खबर में हम आपकों बताएंगे की किन-किन तेज गेंदबाजों की प्लेइंग-11 में जगह बनाने की संभावना है.

टेस्ट सीरीज के लिए घोषित 16 सदस्यीय भारतीय टीम में 5 तेज गेंदबाजों- मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और अनकैप्ड खिलाड़ी मुकेश कुमार को चुना गया है. मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने आराम दिया है. इस कारण तेज गेंदबाजी की अगुवाई मोहम्मद सिराज के हाथों में रहेगी. भारत अगर 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरता है तो अनुभवी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में वरीयता दी जायेगी. अब बचे हुए तीन गेंदबाजों- जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार में से किसी एक को ही प्लेइंग-11 में शामिल किया जायेगा.

जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ अगर एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे तो जयदेव उनादकट बाजी मार जाएंगे. वहीं अगर किसी नए चेहरे को प्लेइंग-11 में खिलाने को वो दोनों राजी होंगे तो नवदीप सैनी और मुकेश कुमार में से किसी एक को मौका मिल सकता है. कोच और कप्तान को प्लेइंग-11 के लिए 2 स्पिनर चुनने में भी काफी माथापच्ची करनी होगी क्योंकि तीन स्पिन गेंदबाज- रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा हैं. उम्मीद है कि वेस्टइंडीज की कंडीशन को देखते हुए भारतीय टीम 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज के कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरेगी.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details