नई दिल्ली : बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का घोषणा कर दी है. भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी. जहां उसे 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. इस दौरे पर सबसे पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जो 12 जुलाई से शुरू होगी. बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें 5 तेज गेंदबाजों को चुना गया है. इस खबर में हम आपकों बताएंगे की किन-किन तेज गेंदबाजों की प्लेइंग-11 में जगह बनाने की संभावना है.
टेस्ट सीरीज के लिए घोषित 16 सदस्यीय भारतीय टीम में 5 तेज गेंदबाजों- मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और अनकैप्ड खिलाड़ी मुकेश कुमार को चुना गया है. मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने आराम दिया है. इस कारण तेज गेंदबाजी की अगुवाई मोहम्मद सिराज के हाथों में रहेगी. भारत अगर 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरता है तो अनुभवी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में वरीयता दी जायेगी. अब बचे हुए तीन गेंदबाजों- जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार में से किसी एक को ही प्लेइंग-11 में शामिल किया जायेगा.