दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया पर पड़ सकते हैं भारी, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े - australia tour of india

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होने वाला है. वर्ल्ड कप से पहले ये दोनों टीमें आखिरी बार आपस में टकराती हुई नजर आएंगी. ऐसे में इन दोनों के बीच मोहाली में होने वाला पहला मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी भारत पर भारी पड़ सकते हैं. तो आइए उनके बारे में जानते हैं..

Australia Team
ऑस्ट्रेलिया टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 9:06 PM IST

नई दिल्ली : पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ 22 से 27 सितंबर तक 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज बहुत अहम होने वाली है. भारतीय टीम जहां इस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के बिना अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए उतरेगी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया भारत पर पूरी दमखम के साथ अटैक करने को तैयार होगी. तो आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया के ऐसे 5 खतरनाक खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों पर भारी पड़ सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के 5 खतरनाक प्लेयर
डेविड वॉर्नर :ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत की पिचों पर खूब रन बनाते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 भी बल्ले से खूब रन बनाए थे. वॉर्नर भारत के खिलाफ अब तक 147 वनडे मैचों की 145 पारियों में 20 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 6236 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 664 चौक और 99 छक्के भी निकले हैं.

मिशेल मार्श :ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज मिशेल मार्श इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो ओपनिंग से लेकर किसी भी नबंर पर टीम के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं. मार्श ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 77 वनडे मैचों की 73 पारियों में 1 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 2131 रन बनाए हैं. मार्श ने वनडे में 54 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

कैमरून ग्रीन : ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक कैमरून ग्रीन टीम के लिए अहम मौकों पर शानदार प्रदर्शन करते हैं. ग्रीन भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने अब तक 17 वनडे मैचों की 14 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 320 रन बनाए हैं. इसके अलवा ग्रीन गेंद से भी 13 विकेट हासिल कर चुके हैं.

मिचेल स्टार्क : ऑस्ट्रेलिया के सीनियर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपने विरोधियों को अकेले अपने दम पर समेटने की काबिलियत रखते हैं. स्टार्क ने अब तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए 110 वनडे मैचों में 219 विकेट हासिल कीं हैं. इस दौरान उनका इकनॉमी 5.12 का रहा है. भारतीय बल्लेबाजों के लिए स्टार्क खतरना साबित हो सकते हैं.

एडम जम्पा : ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा भारतीय पिचों पर खतरा साबित हो सकते हैं. वो गेंद को अच्छा स्पिन कराते हैं और कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाते हैं. जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 139 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकनॉमी 5.51 का रहा है.

ये खबर भी पढ़ें :IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर पर लटकी तलवार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना होगा कमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details