कोलकाता: टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के साथ भारत रविवार को यहां ईडन गार्डन में तीसरे और अंतिम टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी बेंच स्ट्रेंथ का इस्तेमाल करना चाहेगा. कप्तान रोहित शर्मा ने अक्सर इस बात पर जोर दिया है कि टीम कुछ खिलाड़ियों को लगातार मौका देना चाहती है. इसलिए भारत विराट कोहली और ऋषभ पंत को अंतिम मैच के लिए आराम देकर कम से कम दो बदलाव करेगा.
ऑस्ट्रेलिया में आठ महीने से भी कम समय में होने वाले टी20 विश्व कप के साथ भारतीय टीम हर संभव स्लॉट के लिए अधिक से अधिक विकल्प बनाने की कोशिश कर रही है. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत के लिए पारी की शुरुआत की. हालांकि, वह अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से प्रभावित करने में विफल रहे.
इशान (जिन्हें मुंबई इंडियंस ने हाल ही में आईपीएल मेगा नीलामी में 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था) ने श्रृंखला में अब तक 42 गेंदों में 35 और 10 गेंदों में 2 का स्कोर बनाया है. उनके स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़, जिन्होंने आखिरी बार जुलाई 2021 में टी20 खेला था. उनको अंतिम मैच में मौका दिया जा सकता है.
मध्यक्रम में कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को ले सकते हैं. अन्य मध्यक्रम के बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम उन्हें लगातार मौका देना चाहेगी.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को भारत के तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी, मिली टेस्ट टीम की भी कप्तानी
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में, हर्षल पटेल ने अपनी डेथ-गेंदबाजी विशेषज्ञता दिखाई है, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने साबित किया कि उनमें अभी भी खुद को साबित करने की काबिलियत है. वहीं, रवि बिश्नोई ने संयुक्त रूप से दोनों खेलों में छह से कम की इकॉनमी रेट से विकेट हासिल किए. यह देखना होगा कि भारत अपने गेंदबाजी आक्रमण में कोई बदलाव करता है या नहीं. उनके पास विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और कुलदीप यादव हैं.