कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच आज खेला जाएगा. शिखर धवन की अगुआई वाली टीम इंडिया के पास श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टी-20 सीरीज पर भी कब्जा करने का बेहतरीन मौका है.
बता दें, भारतीय टीम ने पहला टी-20 मैच 38 रन से जीता था. दूसरे टी-20 में भारत को श्रीलंका के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दूसरे टी-20 मैच से पहले क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और उनके करीबी संपर्क में आए आठ भारतीय खिलाड़ियों को आइसोलेशन में जाना पड़ा. इस वजह से दूसरे मुकाबले में चार भारतीय खिलाड़ियों ने टी-20 डेब्यू किया.
यह भी पढ़ें:कोलंबो टी-20: श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच 29 जुलाई (गुरुवार) को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा. मैच का टॉस रात 7 बजकर 30 मिनट पर होगा.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच 29 जुलाई (गुरुवार) को कोलंबो में आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा.