क्राइस्टचर्च : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला का आखिरी एकदिवसीय मैच बुधवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी, ताकि न्यूजीलैंड में एक और एकदिवसीय सीरीज हारने से बच सके और सीरीज 1-1 से बराबर कर सके. यहां पर भी टॉस की भूमिका अहम होगी, क्योंकि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना अच्छा माना जाता है. यह मैच बुधवार को भारतीय समय के अनुसार सबेरे 7 बजे से खेला जाएगा.
आपको बता दें कि तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच न्यूजीलैंड ने भारत से 7 विकेट से जीत लिया था, जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऐसे में अब दोनों टीमें इस मैच को जीत के लिए दमदार तरीके से भिड़ेंगी. न्यूजीलैंड एक और मैच जीतकर श्रृंखला को 2-0 से अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगा तो वहीं टीम इंडिया की नजर सीरीज के 1-1 बराबर करने पर होगी. मैच के पहले टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया है.
भारत व न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड को देखा जाए तो दोनों टीमों ने पिछले 5 मैचों में मिलाजुला प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड की टीम पिछले 5 मैचों में तीन हारे हैं, एक में जीत मिली है, जबकि एक मैच बारिश से रद्द हुआ है. वहीं भारतीय टीम पिछले 5 मैचों का प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें उसको दो मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि दो मैच भारत की टीम हार गई है. वहीं एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है.
वहीं अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिछले 5 महीनों का लेखा-जोखा जानने की कोशिश करें तो पता चलता है कि इसमें से चार मैच न्यूजीलैंड जीते हैं, जबकि पिछला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. इस तरह देखा जाए तो न्यूजीलैंड भारत पर भारी दिख रहा है. वहीं युवाओं से भरी टीम इंडिया में शिखर धवन को कप्तानी पारी खेलने के साथ साथ टीम में 11 ऐसे खिलाड़ियों को चुनना होगा, ताकि शिखर धवन अपनी कप्तानी में श्रृंखला हारने से बच सकें.