नई दिल्ली : विश्व कप 2023 को खत्म हुए कुछ ही दिन हुए हैं और 2024 में टी-20 विश्व कप का आयोजन भी होना है. अगले साल जून में वेस्टइंडीज और यूएस में होने वाले इस आयोजन के लिए तस्वीर लगभग साफ हो गई है. यह विश्व कप एक नए प्रारूप को साथ आएगा. इस विश्व के लिए 20 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हैं. टी-20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफायर्स मैच भी आज पूरे हो गए हैं.
टी-20 विश्व कप 2024 में 20 टीमें लेंगी भाग, जानें पूरा फॉर्मेट - टी 20 विश्व कप 2024
टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफायर्स मैच पूरे होने के बाद पूरी तस्वीर साफ हो गई है. अब 20 टीमें इस आयोजन में भाग लेने वाली हैं. जानें क्या होगा पूरा फॉर्मेट...... ( T20 World cup 2024, t-20 world cup Format )
Published : Nov 30, 2023, 5:45 PM IST
क्वालिफायर मैचों में जिंबाब्वे क्वालिफाई नहीं कर पाई है. इसके लिए नमीबिया और युगांडा ने क्वालिफाई कर लिया है. क्वालिफाई दौर पूरा हो गया है. अब इस विश्व कप में 20 टीमें भाग लेने वाली हैं. अब विश्व कप के लिए पांच-पांच टीमों के चार-चार ग्रुप बनाए जाएंगे. हर टीम अपने ग्रुप की टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. और दो टीमें अपने ग्रुप से अगले चरण में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ करेंगी. जिसे सुपर 8 के रूप में जाना जाएगा. वहां से फिर टीमें फाइनल के लिए लडेंगी.
बता दें कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का पहला संस्करण 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. और पिछला आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ही टी-20 विश्व कप में ऐसी टीमें हैं जो अब तक दो-दो बार विश्व कप विजेता बन चुकी है. पढ़िएं 2007 से 2022 तक विजेताओं की सूची..
Year | Winner |
2007 | भारत |
2009 | पाकिस्तान |
2010 | इंग्लैंड |
2012 | वेस्टइंडीज |
2014 | श्रीलंका |
2016 | वेस्टइंडीज |
2021 | ऑस्ट्रेलिया |
2022 | इंग्लैंड |