हरारे :आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मैचों के शेड्यूल जारी होने के बाद से ही टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. क्वालीफायर मैच जिंबाब्वे में 18 जून से 9 जुलाई 2023 के बीच खेले जाएंगे. इस दौरान दो पूर्व विश्व विजेता टीमों सहित 10 टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए एक दूसरे से जोर आजमाइश करेंगी. इनमें से केवल दो टीमें ही आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगी.
आपको बता दें कि आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 अबकी बार भारत में आयोजित हो रहा है और इसके लिए चर्चा में आए संभावित शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है, जिसमें 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जा सकते हैं. अभी तक इसके लिए आयोजक भारत समेत 8 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. जबकि 2 टीमों का चयन जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर्स मैचों से होगा.