डबलिन: दीपक हुड्डा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने यहां 'द विलेज' स्टेडियम में टी-20 सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. आयरलैंड ने बारिश के कारण निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट गंवाकर 108 रन बनाए थे. शानदार गेंदबाजी के लिए युजवेंद्र चहल को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया.
बारिश ने मैदान पर मौजूद दर्शकों का मजा किरकिरा कर दिया, जिससे मैच 11 बजकर 20 मिनट पर शुरू किया गया. बारिश के कारण टीमों में आठ ओवर की कटौती की गई और मैच को 12-12 ओवर का किया गया. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जहां तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने भी टीम में डेब्यू किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम की शुरुआत खराब रही. पॉवरप्ले के दौरान टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए, जिसमें पॉल स्टर्लिग (4), कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (0), गैरेथ डेलानी (8) का विकेट शामिल है. हालांकि, बाद में हैरी टेक्टर और लोर्कन टकर ने पारी को संभाला. जहां चौथे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच पचास रन की साझेदारी हुई. टकर ने 18 रन की पारी खेली, जिन्हें गेंदबाज चहल ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. उनके बाद डॉकरेल क्रीज पर आए. इस दौरान टेक्टर ने 33 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 64 रन बनाए. टीम ने 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 109 रन का लक्ष्य दिया.