दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज ही के दिन ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगाकर युवराज ने उड़ाए थे इंग्लैंड टीम के होश, बनाए थे ये विश्व रिकॉर्ड - एंड्रयू फ्लिंटॉफ

क्रिकेट इतिहास में आज का दिन काफी खास है. आज ही के दिन (19 सिंतबर 2007) को युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में डरबन के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंद में छह छक्के लगाए थे.

19 september on this day yuvraj singh smashed 6 sixes in an over in 2007 t20 world cup
19 september on this day yuvraj singh smashed 6 sixes in an over in 2007 t20 world cup

By

Published : Sep 19, 2021, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट जगत का एक ऐसा खिलाड़ी जिसको सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है, नाम है युवराज सिंह (यूवी). आज ही के दिन युवराज सिंह ने वो कारनामा कर दिखाया था, जिसको क्रिकेट प्रेमी हमेशा याद रखेंगे.

तारीख 19 सितंबर, साल 2007, दक्षिण अफ्रीका का डरबन मैदान. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड टीम आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में एंड्रयू फ्लिंटॉफ से बहस के बाद युवराज सिंह ने पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड को अपना निशाना बनाया. यूवी ने ब्रॉड के इस ओवर में एक के बाद एक छह गगनचुंबी छक्के लगाए. और छक्कों की बारिश से अपना गुस्सा शांत किया. छक्कों की बारिश देख स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक यूवी-यूवी के नारे लगा रहे थे. अपनी आतिशी पारी में यूवी ने 12 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर इतिहास रच दिया. यूवी का यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है.

युवराज सिंह ने स्‍टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद को काऊ कॉर्नर के ऊपर से मारा. गेंद सीधे स्‍टेडियम से बाहर चली गई थी. ओवर का यह पहला छक्‍का 111 मीटर की लंबाई का था.

इसके बाद ब्रॉड ने अगली गेंद युवराज के पैरों पर डाली. युवराज ने यहां जबरदस्‍त फ्लिक शॉट खेला और गेंद बैकवर्ड स्‍क्‍वेयर लेग के ऊपर से गई और ओवर का दूसरा छक्का दर्ज हुआ.

ये भी पढ़ें-Video: इंडिया का त्योहार IPL 2021 के दूसरे हाफ का धमाकेदार आगाज 19 सितंबर से

स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीसरी गेंद लोअर फुलटॉस डाली. युवराज ने स्‍टंप्‍स की लाइन पर आती इस गेंद को जगह बनाकर एक्‍स्‍ट्रा कवर के ऊपर खेला. इस तरह उन्होंने लगातार तीसरा छक्‍का. लगाया.

स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने चौथी गेंद में एक बार फिर राउंड द विकेट गेंदबाजी करने का फैसला किया जैसा उन्होंने पहली गेंद में किया था. युवराज ने खड़े-खड़े इसे बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से खेला और चौथा छक्का लगाया.

लगातार चार छक्के खाने के बाद ब्रॉड फिर से ओवर द विकेट गेंदबाजी करने का फैसला किया. युवराज ने इस बार एक घुटने को जमीन पर टिकाया और गेंद को मिडविकेट के ऊपर खेला. पांचवें छक्के के बाद स्टेडियम में जश्न का माहौल था.

ओवर की आखिरी गेंद ब्रॉड ने थोड़ी लंबी डाली जो बल्‍ले की रेंज में थी. युवराज ने इसे वाइड मिड ऑन के ऊपर से खेला और छह गेंदों छह छक्के पूरे किए. अपनी इस आतिशी पारी में युवराज ने रिकॉर्ड कायम कर दिया.

इस तरह युवराज ने छह छक्कों की मदद से 12 गेंद में अपने 50 रन पूरे किये. टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में यह सबसे तेज अर्धशतक है. युवराज ने कुल 16 गेंद में 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details