दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20 World Cup: UAE के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 16 साल की उम्र में किया ऐसा कारनामा जो पहले कोई नहीं कर सका - आईसीसी टी20 विश्व कप 2022

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के 16 साल के युवा खिलाड़ी अयान अफजल खान ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

T20 World Cup  UAE vs NED  Aayan Afzal Khan  Aayan youngest player in t20 world cup  यूएई बनाम नीदरलैंड  अयान अफजल खान  टी20 वर्ल्ड कप  अयान टी20 विश्व कप में सबसे युवा खिलाड़ी
T20 World Cup

By

Published : Oct 17, 2022, 11:08 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 11:20 AM IST

गीलोंग: नीदरलैंड ने रविवार को खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के ग्रुप ए के पहले दौर के मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर तीन विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाड़ी अयान खान (Aayan Afzal Khan) टी-20 वर्ल्ड कप में मैच खेलने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. ऐसा कर अयान ने पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बता दें, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने अपना पहला T20 वर्ल्ड कप मैच 17 साल 170 दिन की उम्र में खेला था. वहीं, यूएई के अयान ने अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप मैच 16 साल 335 दिन की उम्र में खेला. यानि अयान ने आमिर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को 13 साल बाद तोड़ दिया है. इसके अलावा अयान टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले दुनिया के सबसे छोटे खिलाड़ी हैं. यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन ही बना सकी.

टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी-
16 साल 335 दिन - 2022, अयान अफजल खान, यूएई
17 साल 55 दिन - 2009, मोहम्मद अमीर, पाकिस्तान
17 साल 170 दिन - 2016, राशिद खान, अफगानिस्तान
17 साल 196 दिन - 2009, अहमद शहजाद, पाकिस्तान
17 साल 282 दिन - 2010, जॉर्ज डॉकरेल, आयरलैंड

जानिए कौन हैं अयान खान-
यूएई के बांए हाथ के स्पिनर अयान अफजल खान नीदरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में विश्व कप में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. 15 नवंबर 2005 को जन्में अयान खान दाहिने हाथ केऑफ स्पिन गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. टी20 विश्व कप में यूईए के लिए डेब्यू करने से पहले वो बांग्लादेश के खिलाफ यूएई में सितंबर में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं.

अयान अफजल खान

बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले अयान बांग्लादेश के खिलाफ खेले 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 25 रन भी बनाए थे. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में 33 रन देकर 2 विकेट झटके. वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में अयान ने 32 रन दिए और कोई सफलता हासिल नहीं कर सके.

Last Updated : Oct 17, 2022, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details