दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NCA Camp : शाहीन अफरीदी से निपटने के लिए टीम इंडिया को प्रैक्टिस करा रहा है ये बॉलर, प्रैक्टिस के लिए बुलाए 15 युवा गेंदबाज - नेट गेंदबाजों की संख्या बढ़ी

Asia Cup 2023 के पहले टीम इंडिया की तैयारी के लिए आयोजित शिविर में शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाजों से निपटने के लिए एक खास गेंदबाज बुलाकर नेट प्रैक्टिस करायी जा रही है...

15 young bowlers called for net practice in National Cricket Academy
अनिकेत चौधरी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 12:59 PM IST

नई दिल्ली : एशिया कप 2023 के पहले विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऐसी तैयारी की है और बल्लेबाजों की नेट प्रैक्टिस के लिए डेढ़ दर्जन गेंदबाजों को बुलाया है. ये सभी गेंदबाज एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए बेंगलुरु के अलूर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में टीम इंडिया के तैयारी शिविर में शामिल टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए गेंदबाजी करेंगे.

कुलदीप सेन, यश दयाल, अनिकेत चौधरी और साई किशोर

स्टार स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफ सीजन के दौरान घरेलू गेंदबाजों का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करने के लिए बीसीसीआई ने नेट गेंदबाजों की संख्या 5 से बढ़ाकर 15 कर दी है.

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अनिकेत चौधरी के रूप एक ऐसे गेंदबाज को बुलाया है, जो पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट आदि के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराएगा. 33 वर्षीय ने राजस्थान के इस गेंदबाज ने रणजी के सीजन में 7 मैचों में कुल 33 विकेट झटके हैं. इसे भारत का सबसे लंबा बायां हाथ का सीमर कहा जा रहा है.

इस दौरान बुलाये गए नेट गेंदबाजों में उमरान मलिक, कुलदीप सेन, यश दयाल और साई किशोर, राहुल चाहर और तुषार देशपांडे जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.

इस बारे में पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया विदेशी विश्व कप में 5 से अधिक नेट गेंदबाजों को जगह नहीं दे सकी थी. लेकिन भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दायरा बढ़ाते हुए नए खिलाड़ियों को नया अवसर दिया है. इसलिए वह इस पहल की तारीफ करेंगे. वनडे विश्व कप भारत में आयोजित किया जाएगा, ऐसे में इस तरह की पहल से न सिर्फ बल्लेबाजों को प्रैक्टिस का अच्छा मौका मिलेगा, बल्कि यह दृष्टिकोण गेंदबाजों की अगली पीढ़ी को भी तैयार करने में कारगर होगा.

इसे भी पढ़ें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details