नई दिल्ली : एशिया कप 2023 के पहले विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऐसी तैयारी की है और बल्लेबाजों की नेट प्रैक्टिस के लिए डेढ़ दर्जन गेंदबाजों को बुलाया है. ये सभी गेंदबाज एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए बेंगलुरु के अलूर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में टीम इंडिया के तैयारी शिविर में शामिल टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए गेंदबाजी करेंगे.
स्टार स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफ सीजन के दौरान घरेलू गेंदबाजों का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करने के लिए बीसीसीआई ने नेट गेंदबाजों की संख्या 5 से बढ़ाकर 15 कर दी है.
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अनिकेत चौधरी के रूप एक ऐसे गेंदबाज को बुलाया है, जो पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट आदि के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराएगा. 33 वर्षीय ने राजस्थान के इस गेंदबाज ने रणजी के सीजन में 7 मैचों में कुल 33 विकेट झटके हैं. इसे भारत का सबसे लंबा बायां हाथ का सीमर कहा जा रहा है.