दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Paris 2024 Olympics : पेरिस 2024 ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन - पेरिस 2024 ओलंपिक

Paris 2024 Olympics Opening Ceremony : पेरिस 2024 ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी पर बड़ा जश्न देखने को मिलेगा. यह ग्रैंड सेलिब्रेशन सीन नदी किनारे किया जाएगा. इसके लिए 116 नावों को किराए पर लिया जाएगा.

Paris 2024 Olympics Opening Ceremony
पेरिस 2024 ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी

By

Published : Apr 25, 2023, 3:34 PM IST

नई दिल्ली : पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह इस बार शहर के सीन नदी पर आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के लिए 42 कंपनियों की कुल 116 नावों की पहचान की गई है. यह ऐलान ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने किया है. पेरिस ओलंपिक टूर्नामेंट 26 जुलाई 2024 से शुरू होगा. इसके लिए 98 फीसदी नाव पेरिस इकोसिस्टम से किराए पर ली जाएंगी. इस समारोह का जश्न देखने लायक होगा. इसके लिए स्ट्रासबर्ग स्थित बतोरामा भी अगले साल उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए अपनी नाव भेजेगा.

पेरिस 2024 के प्रेसिडेंट टोनी एस्टैंगुएट ने सोमवार को अपने एक इंटरव्यू में कहा कि 26 जुलाई 2024 को ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए एक अरब से अधिक दर्शक पेरिस आएंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. यह आयोजन काफी रोमांचक होगा. टोनी एस्टैंगुएट ने यह भी कहा कि यह गैंड सेलिब्रेशन खेलों के इतिहास में सबसे बड़ा समारोह हो ऐसी उम्मीद करते हैं. खेलों के ग्रीष्मकालीन संस्करण में पहली बार पेरिस 2024 का उद्घाटन समारोह एक स्टेडियम के बाहर आयोजित किया जाएगा. इसमें नौकाएं एथलीटों को 6 किलोमीटर तक ले जाएंगी, जिसमें आइफिल टॉवर सहित पेरिस के आइकोनिक दर्शनीय स्थल पृष्ठभूमि में होंगे.

उद्घाटन समारोह के लिए करीब एक लाख तक टिकट बेचे जाने का अनुमान है, जो 90 यूरो से लेकर 2700 यूरो (इंडियन रुपयों में करीब 8,135 से लेकर 2,44,063) तक के होंगे. पेरिस ने इससे पहले दो बार 1900 और 1924 में दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी की है. यह लंदन के बाद तीसरी बार ओलंपिक होस्ट करने वाला दूसरा शहर होगा, जब दुनिया भर के एथलीट अगले साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी में इकट्ठा होंगे.

पढ़ें-Ajinkya Rahane : रहाणे को IPL में अपनी शानदार फॉर्म के दम पर मिला WTC फाइनल का टिकट

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details