फोझाउ (चीन): वर्ल्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर रविवार को चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. तीसरी सीड यू फेई ने महिला एकल के फाइनल में ओकुहारा को 9-21, 21-12, 21-18 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
चीन ओपन: ओकुहारा को हराकर यू फेई बनीं की नई चैंपियन - फाइनल
नोजोमी ओकुहारा को 9-21, 21-12, 21-18 से हराकर चीन की चेन यू फेई ने चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है.
चीन की चेन यू फेई
चीनी खिलाड़ी ने एक घंटे 22 मिनट तक चले मुकाबले में चौथी सीड ओकुहारा को मात दी. चीनी खिलाड़ी की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ ये लगातार तीसरी जीत है.
यू फेई ने इस जीत के साथ ही ओकुहारा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 4-4 का कर लिया है. फेई ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी ओकुहारा को हराया था.